1........
क्या इतने अजनबी हो गये हैं हम...
कि तेरे ख्यालों में भी नहीं आते...!!!
2......
करवटे बदलने का भी क्या फायदा...
ना इस तरफ तुम, ना उस तरफ तुम...
3......
अच्छे हैं इस कदर के भुलाये नही जाते.....
कुछ लोग धड़कनों में धड़कते हैं उम्र भर.....!!
4......
इस तरह मुस्कुरा के न नज़रें झुका,
बेवजह फिर से सपने सजा लूँगा मैं....
5......
कभी तो अपने लहज़े से तुम भी साबित कर दो...
कि मोहब्बत तुम भी हमसे लाजवाब करते हो...!!
6.....
हजारों चेहरों में एक तुम पर मर मिटे हैं हम...वरना न चाहतों की कमी है...न चाहने वालों की..!!!
7.....
छुआ तो तुमने बदन था मेरा...,
दाग उसके रुह तक लगे है...!!
8.....
जिंदगी सिखा गई है सबक कैई मुझे.,
मान.. मर्यादा.. दया.. सब छोड दी मैंने.!?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें