सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हिन्दी शायरी - दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे

यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे

वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का

और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे

__________

चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे

राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे

आप जो हमें इतना चाहेंगे

हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे

__________

हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना

बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना

यार ज़िन्दगी तोह बीत जायेगी

बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना

__________

मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है

हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है

जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले

तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है

__________

सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली,

एक तुझको भूल जाने की मोहलत न मिली,

करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर,

हमको तेरे ख्याल से कभी फुरसत न मिली

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे लिये हम है जिये

सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा गालिब, नोंच नोंच कर खा गई तेरी याद मुझे। -------------------------------------- इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ग़ालिब, कि लगाए न लगे और बुझाए न बने। -------------------------------------- बोसा देते नहीं और दिल पे ...

जिस्म छूने से मोहब्बत नही होती इश्क़ वो जज्बा है जिसे ईमान कहते है

...... #ख्वाहिश ? भले  #छोटी सी ? हो... लेकिन उसे  पुरा ?  करने के लिए  दिल ❤  #जिद्दी ? होना  चाहिए...!! मैंने लिख दिया जो ज़रूरी लगा तुम पढ़ लेना जो तुम्हें ज़रूरी लगे.... जिन्दगी.. जब भी लगा कि तु...

..........क्या इतने अजनबी हो गये हैं हम... कि तेरे ख्यालों में भी नहीं आते...!!!

1........ क्या इतने अजनबी हो गये हैं हम... कि तेरे ख्यालों में भी नहीं आते...!!! 2...... करवटे बदलने का भी क्या फायदा... ना इस तरफ तुम, ना उस तरफ तुम... 3...... अच्छे हैं इस कदर के भुलाये नही जाते..... कुछ लोग धड़क...