दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे
__________
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे
आप जो हमें इतना चाहेंगे
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे
__________
हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना
यार ज़िन्दगी तोह बीत जायेगी
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना
__________
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है
हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है
जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले
तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है
__________
सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली,
एक तुझको भूल जाने की मोहलत न मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर,
हमको तेरे ख्याल से कभी फुरसत न मिली
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें