एक पल भी निभा नहीं सकेंगे मेरा किरदार जो लोग मुझे मशवरे देते है हजार
अदालतें हमारी भी लगेगी दरबार में पहले सारे मुजरिमों को हमारे खिलाफ तो होने दो
चाहे आँधी आये या तूफ़ान हम रहेंगे खड़े सीना तान
चर्चाओं में रहने का हमें कोई शौक नही हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें
हमारी अफवाह के धुएँ वहीं से उठते है जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है
महफ़िलों से निकाल देते है अक्सर लोग हमें कहते है बन्दा ये रुलाता बहुत है
भले मैं Attitude रखता हूँ लेकिन वक्त पड़ने पर सभी के काम भी आता हूँ
हम तो वो Villan है जो शराफत की उम्मीद खुद से भी नहीं करते है
बचके रहना मुझसे क्यूँकी मेरा Attitude तो Rainbow की तरह है कब कैसा रंग दिख जाये कुछ पता नहीं
लाख तलवारें बढ़ी आती हो गरदन की ओर सर झुकाना आता ही नहीं तो झुकाए कैसे
रूठे हुए को मनाना और गैरों को हँसाना हमें पसंद नहीं
जिंदगी में मुश्किलें इतनी है कि परेशान कर दे लेकिन मुझमें Attitude भी इतना है कि लोगों को हैरान कर दे
अच्छा लगता है मुझे उन लोगों से बात करना जो मेरे कुछ भी नहीं लगते पर फिर भी मेरे बहुत कुछ लगते है
मैं अँधेरा हूँ तो अफसोस क्यूँ करूँ मुझे गुरूर है रोशनी का वजूद मुझसे है
हमारे एक हाथ में माला है तो सुनो दुसरे हाथ में भाला भी है
जिसको मुझ पर भरोसा नहीं है उसकी मेरी जिंदगी में कोई जरुरत नहीं है
मजबूरियों से लड़कर रिश्तों को समेटा है कौन कहता है मुझे रिश्तें निभाने नहीं आते
अगर लड़कों को इग्नोर करने के पैसे मिलते तो आज हम लडकियाँ मालामाल होती
मुझ शून्य को पीछे ही रखना मेरा फर्ज सिर्फ आपकी कीमत बढ़ाना है
डरता नहीं किसी माँ के लाल से क्योंकि हम तो भक्त है महाकाल के ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें