सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शब्द जो दिल को छू जाये

1 पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास, विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते, और उन रिश्तों से बनता है कोई खास।

2 मेरे दिल कि सरहद को पार न करना, नाजुक है दिल मेरा वार न करना, खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर, इस भरोसे को तुम बेकार न करना।

3 कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते, खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते, लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में, और हम थक गये मुस्कुराते मुस्कुराते.

4 कभी कभार ही सही, मिलने के बहाने चाहिए, इस दिल को यादों के आशियाने चाहिए , जिनसे हो जाती है ज़िन्दगी ज़न्नत मेरी, निगाहों को बस वो ही ठिकाने चाहिए.

5 चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

6 जब से देखा है तेरी आँखों मे झाक कर, कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता, तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए हैं दीवानें, तुम्हें कोई और देखें अच्छा नहीं लगता।

7 मोहब्बत तो हो ही गई है अब तो.. पर, अब उसी से ही ये छिपाना चाहता है। ये दिल अब किसी को पाना चाहता है, और उसे सिर्फ अपना बनाना चाहता है।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे लिये हम है जिये

सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा गालिब, नोंच नोंच कर खा गई तेरी याद मुझे। -------------------------------------- इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ग़ालिब, कि लगाए न लगे और बुझाए न बने। -------------------------------------- बोसा देते नहीं और दिल पे ...

जिस्म छूने से मोहब्बत नही होती इश्क़ वो जज्बा है जिसे ईमान कहते है

...... #ख्वाहिश ? भले  #छोटी सी ? हो... लेकिन उसे  पुरा ?  करने के लिए  दिल ❤  #जिद्दी ? होना  चाहिए...!! मैंने लिख दिया जो ज़रूरी लगा तुम पढ़ लेना जो तुम्हें ज़रूरी लगे.... जिन्दगी.. जब भी लगा कि तु...

..........क्या इतने अजनबी हो गये हैं हम... कि तेरे ख्यालों में भी नहीं आते...!!!

1........ क्या इतने अजनबी हो गये हैं हम... कि तेरे ख्यालों में भी नहीं आते...!!! 2...... करवटे बदलने का भी क्या फायदा... ना इस तरफ तुम, ना उस तरफ तुम... 3...... अच्छे हैं इस कदर के भुलाये नही जाते..... कुछ लोग धड़क...