सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नहीं मांगेंगे हम तुझसे वक़्त अपने लिए.... के शायद इंकार की भी फुर्सत न हो तेरे पास...!!

*.........इक गुनाह और कर दें ...ऐ दिल ! इन सांसों को थाम लें जरा...... मेरा दिल मासूम सा बच्चा,, सोचता है तुम्हें शरारत की तरह...!! अगर तुम्हें पा लेते तो किस्सा इसी जन्म में खत्म हो जाता.. ज़नाज़े प...

झूठ में आकर्षण हो सकता है ... पर स्थिरता " सत्य " में ही होती है।

💗 मोहब्बत समेट लेती है दुनिया भर के रंजो गम...!! 💗 सुना है सनम अच्छा हो तो कांटे भी चुभा नहीं करते...!!              चाहता हूं कि अब तेरी कचहरी में.. मेरे इश्क़ पर कोई जिरह ना हो .. !! जज़्ब...

जिस्म छूने से मोहब्बत नही होती इश्क़ वो जज्बा है जिसे ईमान कहते है

...... #ख्वाहिश ? भले  #छोटी सी ? हो... लेकिन उसे  पुरा ?  करने के लिए  दिल ❤  #जिद्दी ? होना  चाहिए...!! मैंने लिख दिया जो ज़रूरी लगा तुम पढ़ लेना जो तुम्हें ज़रूरी लगे.... जिन्दगी.. जब भी लगा कि तु...

भ्रम था......टूट गया.....!!!

कुछ गैर ऐसे मिले अपना बता गये कुछ अपने ऐसे मिले गैर का मतलब समझा गये… दोनों  का शुक्रिया... मेरे दिल की कभी धड़कन को समझो या ना समझो तुम,....... . मैं लिखती हूँ मोहब्बत पे तो इकलौती वजह ...

____खुद दिल से दिल की बात कही ओर रो लिये________♡...✍

मेरी हिचकियाँ गवाह हैं नींद उसकी भी तबाह है...... जो निभा दे साथ जितना उस साथ का शुक्रिया. छोड़ दे जो बीच मे उस हाथ का भी शुक्रिया...! बहुत लम्बी ख़ामोशी से ग़ुज़री हूँ मैं किसी से कु...

ऐसी कोई खरोंच नहीं जिसे माँ ने सिया न हो...

रूबरू मिलने का मौका, हर रोज नही मिलता..... इसलिए शब्दों से छूने की कोशिश कर लेता हूं.....!!!!! लफ़्ज़ मैने भी चुराए हैं कई जगह से, कभी तेरी मुस्कान से कभी तेरी नज़र से...! मोहब्बत ए इश्क मैं ...

वाट्सप स्टेटस

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं; चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए। सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें, इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना। तू मिले या ना मिले ये ...

शब्द जो दिल को छू जाये

1 पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास, विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते, और उन रिश्तों से बनता है कोई खास। 2 मेरे दिल कि सरहद को पार न करना, नाजुक है दिल मेरा वार न करना, खु...

तेरे लिये हम है जिये

सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा गालिब, नोंच नोंच कर खा गई तेरी याद मुझे। -------------------------------------- इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ग़ालिब, कि लगाए न लगे और बुझाए न बने। -------------------------------------- बोसा देते नहीं और दिल पे ...

दिल टूटता है तो हँसना ही भूल जाते है

चेहरे की हँसी से गम को भुला दो, कम बोलो पर सब कुछ बता दो, खुद ना रूठो पर सबको हँसा दो, यही राज है ज़िन्दगी का... जियो और जीना सिखा दो। अजीब तरह से गुजर गयी मेरी जिंदगी, सोचा कुछ, किया क...

हिन्दी शायरी - दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे __________ चुपके से धड़कन में उतर जायेंग...

मेरी ज़िंदगी बदल देगा, तेरा इक़रार भी इंकार भी

दौड़ती भागती दुनिया का यही तोहफा है, खूब लुटाते रहे अपनापन फिर भी लोग खफ़ा हैं। -------------------------------------- मयखाने से पूछा आज इतना सन्नाटा क्यों है, बोला साहब लहू का दौर है शराब कौन पीता है। --------------------------------...

कुछ स्टेटस

एक पल भी निभा नहीं सकेंगे मेरा किरदार जो लोग मुझे मशवरे देते है हजार अदालतें हमारी भी लगेगी दरबार में पहले सारे मुजरिमों को हमारे खिलाफ तो होने दो चाहे आँधी आये या तूफ़ान ह...

हिंदी लाइन

मेरी हर सांसों पर तोहमत है जो  मैंने  तेरे  बग़ैर  ली  हो.... मुझे परखने में तूने पूरीे जिंदगी लगा दी... काश! कुछ वक्त समझने में लगाया होता...!! बैचैन तो होते हैं मगर.... तुझे याद किये बग़ैर चैन भी तो नहीं..!! सुनो...         सोचो मत बस इतना समझ लो          मुझपे हक सिर्फ तुमहारा है.... मेरी श्यामा...✍ वक्त से पूछकर बताना ज़रा, जख्म क्या वाकई भर जाते हैं? कोई तरसता हैं किसी की यादों में और उस शख्स को ख़बर भी नहीं होती.... अब कहाँ ऐसी तबीअत वाले , चोट खाकर जो दुआ करते थे , तुम ज़िसे मेरी बेरुखी समझते हो ना.... हम उसे एहतियात कहते है...!!

एक तुम्हारी आरज़ू थी...वो भी अधूरी रह गयी...

      मोहब्बत का ही तो रंग ओढ़कर मैं खुशनुमा हूं,        तुम ही तो हो मुझ में, मैं कहां हूँ...💕           मुझे वफ़ा की तलब है मगर हर इक से नहीं कोई मिले मगर उस यार-ए-बेवफ़ा की तरह ~अहम...